Rewari: रेवाड़ी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का बयान, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत को बताया स्वार्थी

Rewari: रेवाड़ी से बीजेपी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुये कहा है कि राव इंद्रजीत सिंह स्वार्थ की राजनीति कर रहे है। उन्हे इलाके के विकास की चिंता नहीं है बल्कि चिंता अपनी बेटी के राजनीतिक भविष्य की है। इसलिए वो कभी बेटी को लेकर अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे है। कापड़ीवास ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह करीबन 40 वर्षों से सांसद – विधायक बनते आ रहे है। लेकिन राव इंद्रजीत सिंह जनता द्वारा दी गई ताकत को अब अपनी बेटी को स्थापित करने में लगे हुये है।

Rewari: रेवाड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुये रणधीर सिंह कापड़ीवास ने कहा कि इस इलाके का नेतृत्व कमजोर है। इसलिए रेवाड़ी के हालात बहुत खराब है। कापड़ीवास ने राव इंद्रजीत सिंह को डॉन बताते हुये कहा कि उनके नीचे भू-माफिया रेवाड़ी में सक्रिय है। भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।

कापड़ीवास ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने इलाके में कोई काम नहीं कराया अब वो नितिन गडकरी के साथ फोटो खिंचाकर अपनी केवल मौजूदगी दर्ज करा रहे है। हकीकत में राव इंद्रजीत सिंह को रेवाड़ी के विकास कार्यों कि डिटेल्स भी नहीं पता होगी।

उन्होने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राव इंद्रजीत सिंह प्रशासन के साथ चार बैठके कर चुके लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रही है। उन्होने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह पर भी केस दर्ज होना चाहिये क्योंकि रेवाड़ी के अहीर कॉलेज का मामला बिलकुल नेशनल हेराल्ड जैसा है।

 

 

Back to top button