Rewari News: नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित आरोपी की पत्नी को किया गिरफ्तार

Rewari News: थाना बावल पुलिस ने क्षेत्र से नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला सवाय माधवपुर के गाँव खंडार निवासी ब्रजेश व आशा पत्नी ब्रजेश के रूप में हुई है।

Rewari News: जांचकर्ता ने बताया कि थाना बावल क्षेत्र के निवासी व्यक्ति ने 29 मार्च 2023 को दी शिकायत में बताया था कि 07 मार्च को उनकी नाबालिग बेटी को कोई नाम पता नामालुम व्यक्ति अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया है जिस पर पुलिस ने थाना बावल में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने 31 मई को नाबालिग को आरोपी बलराम के गाव सोए मध्यप्रदेश से बरामद कर लिया था।

पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परिक्षण व काउन्सलिग़ करवाकर के अदालत में बयान दर्ज कराए जिसमे नाबालिग ने बताया कि ब्रजेश निवासी खंडार जिला सवाय माधवपुर राजस्थान उसे बहला –फुसला कर अपने साथ ले गया था। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया व बाद में अपने साले बलराम उर्फ बल्लू निवासी गाव सोए जिला श्योपुर मध्यप्रदेश के पास भेज दिया। 

जहा आरोपी बलराम उर्फ बल्लू ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है जिस पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपी बलराम उर्फ बल्लू को पहले गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले मे पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी ब्रजेश व आरोपी की पत्नी आशा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

 

 

 

Back to top button