Home रेवाड़ी रेवाड़ी शहर (Rewari) में स्थित सभी पम्प संचालक डीजल आपूर्ति के लिए...

रेवाड़ी शहर (Rewari) में स्थित सभी पम्प संचालक डीजल आपूर्ति के लिए 11 सितंबर तक जमा कराएं कुटेशन

33
0
rewari

Rewari: महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो की बसों के लिए ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की आपूर्ति की जानी है। रेवाड़ी शहर में स्थित सभी पम्प संचालक अपनी-अपनी ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की न्यूनतम दर प्रति लीटर सभी कर सहित (दो दशमलव बिंदु तक) 11 सितंबर सायं 5 बजे तक महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में कुटेशन सीलबंद लिफाफे में स्थापना सहायक प्रवीण कुंडू मोबाईल नंबर 7015603365 के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें।

कुटेशन महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में खोली जाएगी। सभी शर्तें कुटेशन खोलते समय मौके पर बता दी जाएगी।