Rewari: रेवाड़ी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्या की वारदात का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार
Rewari: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन भा.पु.से. के दिशा निर्देश पर व उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी संजीव बल्हारा के नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराध शाखा-I रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने जिले के गांव बोहतवास अहीर में एक युवक की बृहस्पतिवार की रात को हत्या करने की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव बोहतवास अहीर निवासी राहुल उर्फ काना उर्फ दादडू के रूप में हुई है।

Rewari: उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी (Rewari police ) संजीव बल्हारा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को सुचना मिली की गांव बोहतवास अहीर के सती माता मंदिर के पीछे मैदान में एक युवक की सिर कुचली हुई नाश मिली है। जिस सुचना पर थाना रामपुरा पुलिस व अपराध शाखा-I रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम मौके पर पहुंची।
वहा पर मृतक की शिनाख्त की तो गांव बोहतवास अहीर निवासी 24 वर्षीय गौरव के रूप में हुई थी। जो मृतक के पिता बाबूलाल के ब्यान पर थाना रामपुरा में हत्या का मामला दर्ज किया गया। जो मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले जांच अपराध शाखा-I रेवाड़ी को सौंपी गई थी। जिन्होंने 24 घंटे से पहले ही आज सुबह मामले में मुख्य आरोपी राहुल उर्फ काना उर्फ दादडू को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पीकर हुआ था झगड़ा:
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रात को वह चार लोग बैठ कर शराब पी रहे थे। दो लोग वहां से चले गए। उनके जाने के बाद गौरव व राहुल के बीच कहासुनी व झगड़ा हो गया था। राहुल ने पत्थर उठा कर सिर में चोट मार कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी राहुल उर्फ काना उर्फ दादडू को अदालत मे पेश कर पूछताछ के लिए उचित रिमांड पर लिया जाएगा।