कृषिरेवाड़ी

Sell mustard: सरसों बेचने के लिए लगी किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी कतार, आधी रात से लाइन में लग जाते है किसान

Sell mustard: शासन- प्रशासन भले ये दावे करता हो की किसानों को अनाज मंडी में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। लेकिन धरातल पर सरकार के ये दावे बिल्कुल फेल है। रेवाड़ी अनाज मंडी में तो इतना बुरा हाल है कि किसान सरसों बेचने के लिए आधी रात से ट्रेक्टर लेकर लाइन में खड़े हो जाते है। किसानों ने कहा कि सरसो बेचने के लिए इस तरह के हालात तो उन्होंने आजतक नहीं देखें।

Sell mustard: ये तस्वीर आप रेवाड़ी के बावल रोड़ की देख रहे है जहां करीबन 3 से 4 किलोमीटर लंबी ट्रेक्टर ट्राली की लाइन लगी हुई है। ये सभी किसान सरसों की आवक सरकारी रेट पर बेचने के लिए आएं है।

बिना किसी रोस्टर प्रणाली के बुलाया किसानों को

बता दें कि रेवाड़ी के बावल रोड स्थित बिठावाना सब्जी मंडी में हैफेड की तरफ से सरसो की खरीद (Sell mustard) प्रकिया करीबन 15 दिनों से की जा रही है। इस बार बिना किसी रोस्टर प्रणाली के किसानों को सीधे आमंत्रित किया गया है इसलिए जिले के अलग अलग गांवों के किसान एक साथ मंडी में सरसो बेचने के लिए आ रहे है। जिले की बावल ,कोसली और रेवाड़ी मंडी में सरसो की खरीद की जा रही है।

भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में किसान लाइन में खड़े होने को मजबूर

रेवाड़ी मंडी में तो इतना बुरा हाल है कि किसान रात में आकर लाइन में लग जाते है और फिर घंटो लाइन में खड़े होने को मजबूर है। जो किसान भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लाइन में खड़े है उन्होंने कहा कि अभी अल सुबह से दोपहर हो चुकी है लेकिन नंबर नहीं आया है। किसान सरकार से गुहार लगा रहे है कि किसानों के लिए उचित व्यवस्था करें। किसानों ने कहा कि एक बार में एक किसान की केवल 25 क्विंटल सरसो ली जा रही है। जिसके कारण दोबारा लाइन में खड़ा होना पड़ता है।

रोजाना करीबन 400 किसानों की खरीदी जा रही सरसो

जानकारी के मुताबिक किसानों के टोकन के लिए एक काउंटर बनाया हुआ है और सभी किसानों को बिना रोस्टर प्रणाली के बुला लिया गया है जिसके कारण किसानों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी कैमरे पर कुछ बताने को तैयार नहीं है। वहीं खरीद एजेंसी हैफेड के अधिकारी ने कहा कि रोजाना करीबन 400 किसानों की सरसो खरीदी (Sell mustard) जा रही है। किसानों की लंबी लाइन लगी है उन्हे जानकारी है लेकिन स्ड्यूल मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी बनाते है।

5450 MSP पर खरीदी जा रही सरसों

जिले में अभी तक करीबन डेढ़ लाख किवंटल सरसों की खरीद (Sell mustard) 5450 MSP पर खरीदी जा चुकी है और कहा जा रहा है कि 15 मई तक हैफेड सरसो की सरकारी खरीद करने वाला है। इसलिए किसान जल्द से जल्द मंडी आकर सरसो बेचने के लिए लगे हुए है। लेकिन सरसो बेचना (Sell mustard) किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है ।

Back to top button