Rewari: पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा है कि बीजेपी ने कभी राम के नाम पर, कभी दो करोड़ रोजगार के नाम पर तो कभी शहीदों के नाम पर वोट हासिल किया है। वर्ष 2019 में बीजेपी ने पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांगा था लेकिन पूर्व गवर्नर सतपाल मालिक ने भाजपा के झूठे राष्ट्रवाद कि सच्चाई बयां कर दी है।
उन्होने कहा कि सतपाल मालिक ने सच कहा इसलिए उनपर ईडी की कार्रवाई की गई। कप्तान अजय (Rewari) ने कहा कि वो लालू यादव के समधी है। इसलिए उनके घर भी ईडी दो बार मेहमान बन चुकी है।
बता दें कि कॉंग्रेस 7 जुलाई को दिल्ली में ओबीसी का एक बड़ा सम्मेलन करने जा रही है। पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव (Rewari) कॉंग्रेस ओबीसी सेल के चेयरमैन है। इसलिए वो लगातार अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं कर रहे है। कप्तान अजय यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना कराना बेहद जरूरी है, तभी पिछड़े को उसका हक दिया जा सकता है।
पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव ने कहा कि यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण को तुरंत गिरफ्तार करें। जैसे यूपी में योगी सरकार बुलडोजर की कार्रवाई करती है। वैसे बृजभूषण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएँ।