
Rewari: रेवाड़ी जिले के नयागांव में आज होनहार बेटियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में गाँव की दो बेटियों का पंचायत और समाजसेवियों ने सम्मान किया है। गाँव की एक बेटी आरजू राठी d/o पिता चरण सिंह राठी ने 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय में जिले में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि गाँव की दूसरी बेटी तमन्ना कौशिक d/o सुधीर कौशिक का एनडीए में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर चयन हुआ है।
गाँव (Rewari) की दोनों बेटियों ने परिवार के साथ- साथ गाँव व इलाके का नाम रोशन किया है। इन दोनों बेटियों से गाँव के अन्य बच्चे भी प्रेनणा लेकर आगे बढ़ सके इस सोच के साथ आज गाँव (Rewari) के सरकारी स्कूल में दोनों बेटियों का फूलमालाओं से सम्मान किया गया।
गाँव के सरपंच विशुपाल राठी ने बताया कि तमन्ना कौशिक जिले की पहली ऐसी बेटी है जिसका एनडीए में फ्लाइंग ओफिसर के तौर पर चयन हुआ है। इस मौके पर समाजसेवी धनीराम मेहरा, रवीन्द्र राठी, धर्मचंद नंबरदार, मास्टर महेंद्र , मास्टर महावीर सहित ग्रामीणों ने दोनों बेटियों, उनके माता-पिता और स्कूल टीचर्स का भी सम्मान किया है।