बुजुर्ग पर सांड द्वारा किये गए हमले की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिस वीडियो को जिसने देखा वो सहम गया. क्योंकि सांड ने ना केवल बुजुर्ग पर हमला किया बल्कि काफी समय तक बुजुर्ग को टक्कर मराता रहा और घसीटते हुए 15 फिट दूर तक ले गया.
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर की शिव कॉलोनी की गली नम्बर 3 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग गली में खड़े हुए थे. तभी आचानक एक काले रंग का सांड वहां आता है और बुजुर्ग पर हमला कर देता है. बुजुर्ग बचाव में अपने हाथ की बैंत से सांड को भगाने की कोशिश करते है. लेकिन सांड थोड़ी देर रूककर फिर से बुजुर्ग को टक्कर मारता है. इस दौरान सांड को काफी दुरी तक बुजुर्ग को घसीटता भी है. जिसके बाद जैसे तैसे करके बुजुर्ग को सांड के चुंगुल से छुड़वाया जाता है.
सीसीटीवी में कैद हुई ये खौफनाक तस्वीरें बेहद डराने वाली है. इस घटना में बुजुर्ग को चोट आई है. आपको बता दें कि एक दिन पहले रेवाड़ी जिले के गाँव जलियावास गाँव से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी. जहाँ सांड ने लड़ते लड़ते एक बाइक सवार को रौंद दिया था. इसके आलावा सेक्टर चार में भी दो सांड ने लड़ते लड़ते तीन गाड़ियों को नुकसान पहुँचाया था.
इसके आलावा भी बीते वर्षों में सांड तीन लोगों की जान भी ले चुके है. और हादसे होना तो आम बात हो गई है. बावजूद इसके बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए धरातल पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. रेवाड़ी डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए योजना बनाई जा रही है, जिसका असर जल्द दिखाई देखा.
बहराल अधिकारी वर्षों से कह रहे है कि बेसहारा पशुओं को उन्होंने गोशाला भेजा है. और बेसहारा पशुओं को उनके निर्धारित स्थान पर भेजा जा रहा है. अधिकारी भले अभी भी इनके लिए योजना बनाने की बात कर रहे हो लेकिन रेवाड़ी के हालात ऐसे है कि जहाँ देखो वहां बेसहारा पशुओं का जमावड़ा है और लोग उनसे अब डरे हुए है.