Home रेवाड़ी PPP date of birth verification: रेवाड़ी जिले मे पीपीपी से जन्म तिथि...

PPP date of birth verification: रेवाड़ी जिले मे पीपीपी से जन्म तिथि सत्यापन का कार्य के लिए लगाए जा रहे कैंप, देखें लिस्ट

83
0
PPP

PPP date of birth verification: नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से रेवाड़ी के विभिन्न खंडों में परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि के सत्यापन के लिए 30 जून तक विशेष कैंप लगाकर जन्म तिथि सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।

जन्म तिथि सत्यापन के लिए यहां लगाए जा रहे हैं कैंप :

एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि प्रशासन की ओर से (PPP date of birth verification) नाहड़ खंड के गांव झोलरी, जुडडी, भाकली, गुडियानी, रतनथल, गुगौढ़, कोसली, झाल, नाहड़, बव्वा, लूखी, नेहरूगढ़, लूला अहीर, झाड़ौदा, बावल खंड के गांव, ढयोढई, कमालपुर, पातूहेड़ा, बनीपुर, खातीवास, आसलवास, सुठाना, सुठानी, गुजरीवास, प्रागपुरा, बधराना, सुलखा, नैचाना, चिराहड़ा, जलालपुर, इब्राहिमपुर, गुर्जर माजरी, बिशनपुरा, मंगलेश्वर, रायपुर, खेड़ा मुरार मे भी कैंप लगाए जा रहे है।

इसके अलावा नांगल शहबाजपुर, रूध, हरचंदपुर, कालड़ावास, मोहम्मदपुर, बालावास, खरखड़ी, बेरवाल, कनूका, आरामनगर, धारन, नरसिंहपुर गढ़ी, राजगढ़, टांकड़ी, भैरमपुर भडंगी, सांझरपुर, आसराकामाजरा, साबन, ओढ़ी, मोहनपुर, खंडेवरा, जयसिंहपुर खेड़ा, केशोपुर, आनंदपुर, चांदूवास, खेड़ी डालूसिंह, रसियावास, तिहाड़ा, शाहपुर, धनचाना, नांगल तेजू, दुल्हेड़ा खुर्द, दुल्हेड़ा कलां, अलावलपुर, बिदावास, खिजूरी, झाबुआ, भगवानपुर, सूबासेड़ी, खुरमपुर, नांगल तेजू, सैदपुर, आलियावास, जैतपुर, रनसी माजरी, रानौली, किशनपुर, प्राणपुरा, पनवाड़ व पावटी।

खोल खंड मे कैंप

खोल खंड के गांव बलवाड़ी, नांगल जमालपुर, बासदूधा, अहरोद, शहबाजपुर इस्तमुरार, कौलाना, खोल, खालेटा, मायन, मामडिया अहीर-ठेठर-आसमपुर, भवानीपुर, प्राणपुरा, चिमनावास, खोरी, रातपुरा इस्तमुरार, ढाणी सांतो, सुंदरोज, धामलावास, गोलियाका, भांडौर, मैलावास, पीथड़ावास, गुमीना, टींट, पाली, गोठड़ा टप्पा खोरी, नांधा, मनेठी, कुंड, पाड़ला, माजरा भालखरी, चिताडूंगरा, भालकी, बवाना गुर्जर, कुंडल, पुंसिका, राजयाका, माखरिया।

रेवाड़ी खंड मे कैंप

जाटूसाना खंड के गांवों, नगर पालिका धारूहेड़ा के वार्ड नंबर 1 से 17, रेवाड़ी शहर के सभी वार्ड, रेवाड़ी खंड के गांव ठोठवाल, डालियाकी, नारायणपुर, हुसैनपुर, रामपुरा, जाटूवास, बिठवाना, गज्जीवास, कमालपुर, भामरी, छुरियावास, धामलाका, करनावास, जैतड़ावास, नंगली गोधा, जाडऱा, किशनगढ़, शेखपुर शिकारपुर, गंगायचा जाट, जीतपुर, चिल्हड़, जाट सायरवास, भूरथल जाट, काकोडिय़ा, गंगायचा अहीर, बीकानेर, लिसाना, लाखनौर, राजपुरा खालसा, गिंदौखर, बालावास अहीर, लाधूवास अहीर, सहारनवास, खडग़वास, चांदूवास, बुढपुर मे भी कैंप लगाए जा रहे है।

कालूवास, गोकलगढ़, नया गांव, घुड़कावास, डोहकी, मुंढलिया, डाबड़ी, गोकलपुर, जांटी, मीरपुर, बुडाना, बुडानी, गोकलपुर, भगवानपुर, रामगढ़, फिदेड़ी, कोनसीवास, कालाका, मांढईया कलां, खलीलपुरी, हांसाका, बांबड, माजरा गुरदास, पैदयावास, शहबाजपुर खालसा, डहीना खंड के गांव, दडौली, दखौरा, लिसान, गोठड़ा टप्पा डहीना, खेड़ी, नांगल, फतेहपुरी टप्पा डहीना, कहाड़ी, रामपुरी, कंवाली, डहीना, जैनाबाद, मसीत, दीदौली, मोतला कलां, मोतला खुर्द, कुमरोधा, देहलावास, नांगल मूंदी, औलांत, सीहा, ढाणी ठेठरबाद, निमोठ, ऊंचा, बोहका, मंदौला, धवाना, लोहाना, बुडौली, मूंदी, भठेड़ा, गुलाबपुरा, बोहतवास अहीर, बगड़वा, आलियावास, बिटौड़ी ।

धारूहेड़ा खंड मे कैंप

धारूहेड़ा खंड के गांव डवाना, लालपुर, कसौला, कसौली, गढ़ी, पीथनवास, लौधाना, सांपली, आसियाकी टप्पा जड़थल, पांचौर, रालियावास, खिजूरी, माजरी दूधा, निगानियावास, भटसाना, ततारपुर खालसा, अलावलपुर, नंदरामपुरबास, जड़थल, बोलनी, मुकंदपुर बसई, बगथला, खेड़ी मोतला, ततारपुर इस्तमुरार, असदपुर, ढाकिया, मालाहेड़ा, आलमगीरपुर, जोनियावास, कापड़ीवास, घटाला महनियावास, आकेड़ा, महेश्वरी, गढ़ी अलावलपुर, मालपुरा, खरखड़ा, खलियावास, खटावली, राजपुरा आलमगीरपुर, जीतपुर इस्तमुरार, रोजका, तुर्कियावास, बालियर खुर्द, फदनी, जोनवास, रसगन, मसानी, निखरी, डूंगरवास, मुंडिया खेड़ा, बालियर कलां, मुकंदपुर बसई, भुडला, संगवाड़ी , लाधूवास गुर्जर, साल्हावास व काठूवास में जन्म तिथि सत्यापन के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।