रेवाड़ीशिक्षा

Rewari: Raj International School के विद्यार्थियों को कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने किया सम्मानित

Raj International School के शिक्षा, खेल कूद व सांस्कृतिक क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 5 विद्यार्थियों को कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने किया सम्मानित.

बता दे कि राज इंटरनेशनल स्कूल (Raj International School) के 5 विद्यार्थियों को 10 मार्च 2023 को कुंड में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

राज इंटरनेशनल स्कूल (Raj International School) से शिक्षा, खेल कूद व सांस्कृतिक क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अनुष्का सुगंध, हर्ष, आर्चिका, मान्या मखीजा व अदिति के साथ साथ स्कूल के प्राचार्य अनिल मुखीजा, निदेशक हेमन्त सैनी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मंत्री ने बच्चों से संवाद करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए.विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने बताया कि बच्चों को इस तरह के सम्मान से भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है, उन्होंने प्रशिक्षकों, बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी.

Back to top button