Home वायरल न्यूज Viral Video:चील को बचाने के चक्कर मे दो युवकों ने गवाई जान,देखे...

Viral Video:चील को बचाने के चक्कर मे दो युवकों ने गवाई जान,देखे वीडियो

80
0

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक 43 वर्षीय अमर मनीष जरीवाला 30 मई को बांद्रा वर्ली सी लिंक से मलाड जा रहे थे,तभी उनकी कार से एक चील टकरा जाती है जिसको बचाने के लिए जरीवाला और उनका ड्राइवर दोनो कार से नीचे उतर जाते है.

 

viral video 2

जैसे ही वो कार के नीचे से चील को निकलने का प्रयास करते है तो उनके पास से एक गाड़ी निकल जाती हैं, लेकिन पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार दोनो को इतनी तेज टक्कर मारती है कि जरीवाला की मौके पर ही मौत हो जाती है और उनका ड्राइवर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड देता है. वहीं वर्ली पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

देखे पूरी विडियो: https://twitter.com/geebeeigwt/status/1535156123442982912?t=vD7-TUO9-rdNT-_eMkPydg&s=19