गुरुग्राम: पकड़ा गया Gurugram का गमला चोर, गाड़ी के नंबर के आधार पर हुई पहचान

Gurugram मे गमले चोरी करने का विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। G20 सम्मेलन के लिए आए फूलों के गमले को NH-48 पर सजावट के लिए रखे गए थे, जिन्हे 40 लाख की लग्जरी कार मे आरोपी मनमोहन यादव चोरी करके ले गए थे। जिसे अब गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी मनमोहन को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

Gurugram : G20 सम्मेलन के लिए आए फूलों के गमले को 40 लाख की लग्जरी कार मे चुरा ले गए थे। अब गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मनमोहन के रूप मे हुई है,जो गुरुग्राम के गांधी नगर का रहने वाला है।

आरोपी के पास से चोरी किए गए गमले व चोरी में प्रयोग गाड़ी बरामद की जा चुकी है। Gurugram police ने कार और चोरी किए पौधे भी बरामद कर लिए है। बताया जा रहा है कि चोरी में प्रयोग कि गई गाड़ी मनमोहन कि पत्नी बीना कुमारी के नाम पर रजिस्टर्ड है। जिस पर हिसार का नंबर लगा हुआ है।

Gurugram

मामले में दूसरे आरोपी की भी पहचान हो गई है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

Back to top button