राष्ट्रीय

Change boarding station : घर बैठे बोर्डिंग स्टेशन कैसे बदले, जानिए बोर्डिंग स्टेशन बदलने का तरीका

Change boarding station : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सहूलियत दी है. अगर आपने टिकट बुक करते समय जिस स्टेशन को बोर्डिंग प्वाइंट चुना है और आप वहाँ से ट्रेन नहीं पकड़ना चाहते तो आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. लेकिन आपको यह सुविधा केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही मिलती है.

Change boarding station : ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अब रेलवे ने बोर्डिंग स्टेशन बदलने का ऑप्शन दिया है. यह सुविधा केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही मिलती है. रेलवे ने जानकारी दी है कि IRCTC के टिकट बुकिंग पोर्टल के माध्यम से बोर्डिंग स्टेशन बदला जा सकता है.

बोर्डिंग स्टेशन को बदलने की अनुमति

बोर्डिंग स्टेशन बदलने (Change boarding station) की सुविधा केवल उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जिन्होंने ऑनलाइन IRCTC वेबसाइट की मदद से टिकट बुक की है. VIKALP ऑप्शन की मदद से बुक करवाई हुई टिकटों पर भी बोर्डिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.

 24 घंटे पहले बदलना होगा बोर्डिंग स्टेशन

बोर्डिंग स्टेशन (Change boarding station) में बदलाव यात्रा करने से 24 घंटे पहले ही किया जा सकता है. रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक, विकल्प ऑप्शन वाले पीएनआर के लिए बोर्डिंग स्टेशन नहीं बदला जा सकता है. यह सुविधा केवल उन्हे मिलेगी जिन्होंने खुद ही ऑनलाइन या एजेंट्स के जरिए या पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के तहत रेलवे टिकट बुक कराया है. बोर्डिंग स्टेशन बदलने (Change boarding station) का ऑप्शन केवल एक ही बार किया जा सकता है.

बोर्डिंग स्टेशन बदलने का तरीका

  1. अपने लॉगिन आईडी से IRCTC की टिकट बुकिंग पोर्टल पर लॉगिन करें.
  2. ‘टिकट बुकिंग हिस्ट्री’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. change boarding point ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. आगे नया बोर्डिंग स्टेशन का चुनाव करें.
  5. इसके बाद Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. बोर्डिंग स्टेशन चेंज होने का मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा.

 

 

 

Back to top button