सोशल मिडिया वायरल विडियो का खजाना है. आए दिन सोशल मिडिया पर नए-नए विडियो वायरल होते है. सोशल मिडिया पर ये विडियो किसी स्टंट या फिर कोई फनी हर तरह के विडियो होते है. कई दिनों से एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति साइकिल पर जाता हुआ नजर आता है उसने अपने सिर पर सूटकेस रखा हुआ है और बड़े आराम से साइकिल चलाता है.
यह वायरल विडियो न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन का बताया जा रहा है.यह वायरल विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर Storyful Viral नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह साइक्लिस्ट अपने सिर पर सूटकेस रख कर बड़े आराम से साइकिल चला रहा है.इसी बीच उसका कोई जान पहचान का शख्स आ जाता है और साइक्लिस्ट बड़े आराम से उससे हाथ मिलाता है और आगे निकल जाता है.हाथ मिलाते समय भी उसका बैलेंस बिलकुल भी नही बिगड़ता है. शख्स के इस विडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
देखे पूरी विडियो : https://youtu.be/ud-K1ATnOug