जब हम ट्रेन से यात्रा करते है तो हमें ट्रेन टिकट लेना अनिवार्य होता है.कई बार तो टिकट के लिए लाइन ही इतनी लम्बी होती है कि टिकट के चक्कर में ट्रेन ही निकल जाती है.जिससे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.इन दिनों सोशल मिडिया पर एक विडियो वायरल हो रही है जिसमे एक बुजुर्ग मात्र 15 सेकण्ड में 3 टिकट काट देता है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स रेलवे स्टेशन पर खड़ा हुआ है और आने वाले यात्रियों की टिकट काट रहा है. उसकी हाथ की स्पीड देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि बुजुर्ग शख्स ने मात्र 15 सेकेंड के भीतर तीन टिकट काट दिए और लोग उनके पास लगातार टिकट कटवाने के लिए आते जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स को टिकट काटने का काफी अनुभव है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा.
इस विडियो को ट्विटर पर Mumbai Railway Users पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय रेलवे में कहीं, यह आदमी इतनी तेजी से 3 यात्रियों को 15 सेकेंड में टिकट दे रहा है.’ इस विडियो को अब तक 906.2 k बार देखा जा चूका है. कई यूजर्स ने रिट्वीट करते हुए कहा है कि अगर इसी तरह टिकट मिलेगा तो कभी लाइन नही लगेगी.
देखे पूरी विडियो: https://twitter.com/mumbairailusers/status/1541855639315419136?t=rZY82OTnT-GkS_l52UmV9A&s=08