अल्लू अर्जन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा‘ (Pushpa) जबसे आई है, उसने तहलका मचाकर रखा है। इस फिल्म ने कमाल का बिजनेस किया है और ‘पुष्पा‘ के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पहचान नेशनल से इंटरनेशनल हो गई है। इस फिल्म के गानों पर लोगों ने जमकर रील्स बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर किए।
चिंपैंजी ने किया ‘श्रीवल्ली‘ गाने पर डांस
इस गाने का बुखार एक चिंपैंजी पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। चिंपैंजी ने ‘श्रीवल्ली‘ गाने पर डांस कर सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। चिंपैंजी का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि चिंपैंजी ‘श्रीवल्ली‘ गाने पर अल्लू अर्जुन का स्टाइल मारता नजर आ रहा है। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 11 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक कर लिया है। वीडियो को dinesh_adhi नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं।
क्या है विडियो में
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चिड़ियाघर में चिंपैंजी चलता हुआ आ रहा होता है, तभी वहां पर श्रीवल्ली गाना बजने लगता है। इसके बाद चिंपैंजी अल्लू अर्जुन का स्टाइल कॉपी करने लगता है और इस गाने में नाचने लगता है। चिंपैंजी खड़े होकर अल्लू अर्जुन के स्टाइल में चलते हुए डांस करता दिखाई देता है। वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। आपने इससे पहले शायद ही किसी चिंपैंजी को डांस करते देखा हो।