HKRNL: कॉरपोरेट सेक्टर मे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत युवाओं को मिलेगा रोजगार
HKRNL: हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) के तहत प्रदेश के पंजीकृत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कॉरपोरेट संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कॉरपोरेट वार्ता का आयोजन किया गया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने रेवाड़ी से वीसी के माध्यम से कॉरपोरेट वार्ता में जुड़ते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना।

HKRNL: मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता में रखे गए विचारों के तहत डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉरपोरेट सेक्टर को युवाओं को नौकरी देने का आह्वान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इस वार्ता में विभिन्न कॉर्पोरेट संस्थानों ने भाग लिया। इस दौरान एचकेआरएनएल (HKRNL) द्वारा कॉरपोरेट संस्थानों को दी जाने वाली सेवाओं व रोजगार प्रदाता कॉरपोरेट संस्थाओं की मैनपॉवर की जरूरतों पर विचार विमर्श किया गया।
स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन
डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं की स्कीलिंग बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार कंपनी की मांग के हिसाब से स्किल्ड लेबर मुहैया कराएगी। उन्होंने एचकेआरएनएल (HKRNL) के शुरू करने के उद्देश्यों व इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके रोजगार प्राप्त करने की सुविधा देने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को शुरू किया गया है।
कर्मचारियों को EPF और ESI जैसी सुविधाओं का मिल रहा लाभ
निगम के तहत नौकरियों पर नियुक्त हुए कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधि उनके संस्थानों में मैनपावर को लेकर जो भी जरूरतें है। वे एचकेआरएनएल (HKRNL) के साथ सांझा कर सकते हैं।
वर्कफोर्स का पोर्टल पर समर्पित डेटाबेस : CEO HKRNL
मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव व एचकेआरएनएल (HKRNL) के सीईओ के मकरंद पांडुरंग ने निगम के पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि निगम के पास वर्तमान में पीएचडी के 373, पोस्ट ग्रेजुएट (एमएससी, एमबीए, एमकॉम, एमटेक व इसके समकक्ष) श्रेणी में 45 हजार 342, ग्रेजुएट ( बीटेक, बीएससी, बीबीए, बीकॉम व इसके समकक्ष) श्रेणी के 1 लाख 33 हजार 480, आईटीआई, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल सर्टिफिकेट।
डिप्लोमा श्रेणी में 9 हजार 216, हायर सेकेंडरी शिक्षा प्राप्त श्रेणी में 2 लाख 23 हजार 72, दसवीं पास श्रेणी में 1 लाख 18 हजार 668 व मैट्रिकुलेशन से नीचे की श्रेणी में 2 लाख 41 हजार 866 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। जिसमें से उद्योग जगत अपनी जरूरतों के हिसाब से मैनपावर का चयन कर सकते हैं।