Home वायरल न्यूज Viral letter: सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा सबसे छोटा रिजाइन लेटर

Viral letter: सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा सबसे छोटा रिजाइन लेटर

130
0

सोशल मिडिया पर इन दिनों एक रिजाइन लेटर वायरल हो रहा है.इस लेटर को जैसे ही पढ़ना शुरू करते है वैसे ही ख़त्म हो जाता है. इस वायरल लेटर ने सोशल मिडिया पर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.इस वायरल letter को देखकर सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

 

 

ट्विटर पर मौजूद यूजर्स इस्तीफे की तस्वीरें खूब शेयर कर रहे हैं. तस्वीर को कावेरी ने ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘शॉर्ट एंड स्वीट’. क्या आप सबसे छोटे रिजाइनिंग लेटर को पढ़ना चाहते हैं?

 

एम्पलॉई ने अपने रिजाइनिंग लेटर में लिखा, ‘डियर सर, सब्जेक्ट: रिजग्नेशन लेटर, बाय बाय सर.’ आखिर में उसने अपना साइन किया था.