रेवाड़ीसरकारी योजना

Amrit Sarovar: निदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा ने रेवाड़ी जिले के अमृत सरोवरों का किया निरीक्षण

Amrit Sarovar: निदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जय कृष्ण अभीर ने शनिवार को जिला रेवाड़ी में खण्ड नाहंड के गावं नठेड़ा, खण्ड बावल के गांव खरखड़ी व खण्ड डहीना के गांव दडौली में अमृत सरोवर के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Amrit Sarovar: निदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जय कृष्ण अभीर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना (Amrit Sarovar) सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है।

इस योजना पर विशेष तौर पर ध्यान देकर कार्य करवाएं जाएं एवं कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य अधूरा है उन्हें वरियता के आधार पर पूरा किया जाए।

Amrit Sarovar

निदेशक डा. जय कृष्ण अभीर ने गांव नठेड़ा व गांव खरखड़ी में अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) के तहत मनरेगा जोहड़ के विकास कार्य का निरीक्षण किया और कार्य कर रहे सभी मजदूरों व ग्रामवासियो से किए जा रहे कार्यों बारे में जानकारी ली। उन्होंने गांव दडौली में चल रहे पॉंड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से बनाए जा रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया।

 

 

 

Back to top button