पुलिसरेवाड़ी

Rewari: रेवाड़ी में खिड़की का कांच टूटने से दो पक्षों में खूनी झड़प, 31 लोगों पर मामला दर्ज,एक पक्ष के घर में आज है लड़की की शादी

रेवाड़ी जिले के गांव ढोकिया में शादी से पहले ही दो पक्षों में खिड़की का कांच टूटने से खूनी झड़प हो गई.जिसमे कई लोगों को चोटे भी आई है. दोनों पक्षों के 31 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गांव ढोकिया में भारी पुलिस बल तैनात है.

Rewari: बता दे कि रेवाड़ी जिले के गांव ढोकिया निवासी सतबीर व रणधीर दोनों के घर साथ-साथ है। रणधीर के घर में आज मंगलवार को लड़की की शादी है। आज बच्चों के खेलते समय सतबीर के मकान की खिड़की में लगा कांच का शीशा टूट गया। जिसके बाद सतबीर के परिवार वालो ने रणधीर के परिवार को शिकायत की। मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में खूनी झड़प शुरू हो गई. दोनों तरफ से लाठी-डंडें चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

दोनों पक्षों पर केस दर्ज

जाटूसाना थाना पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर ज्ञान, राजवंती, स्वीटी, संजीता, पूनम, देवेन्द्र, रविन्द्र, बंटी, सुनील उर्फ चिड़िया, विकास, अंसुल, मंजू, संगीता, मूर्ति देवी व बेदी के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 325 व 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष के रणधीर की शिकायत पर पुलिस ने सतबीर, गौरव, राहुल, नरेश, प्रदीप, संदीप, बबली, सीमा, सीखा, उर्मिला, सुंदर, रामल, सुरेश, अमित व मोहित के खिलाफ 147, 148, 149, 323, 324, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Back to top button