रेवाड़ी

रेवाड़ी: पीपीपी में हुई त्रुटियों को सही करवाने का मौका, जिले में 21 जनवरी से लगेंगे कैंप

परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, परिवार पहचान पत्र को सरकार की सभी योजनाओं एवं सेवाओं के लिए अनिवार्य किया गया है। ऐसे में परिवार पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से 21 से 25 जनवरी तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि रेवाड़ी जिला में डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए जिला के सभी खण्डों में 21 से 25 जनवरी तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय कमरा नंबर-202, द्वितीय मंजिल, लघु सचिवालय में रेवाड़ी खण्ड व रेवाड़ी नगर पालिका के लिए, एसडीएम कार्यालय बावल में खण्ड बावल व नगर पालिका बावल के लिए, मसानी में खण्ड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा के लिए, एसडीएम कार्यालय कोसली में नाहड़ खण्ड के लिए, जाटूसाना खण्ड के लिए बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में, बीडीपीओ कार्यालय डहीना में खण्ड डहीना के लिए, खोल खण्ड के लिए बीडीपीओ कार्यालय खोल में 21 से 25 जनवरी तक विशेष कैंप लगाए जाएंगें।

Back to top button