Home पुलिस Murder in Rewari: टेम्पो चालक की गला रेतकर हत्या, नग्न अवस्था में...

Murder in Rewari: टेम्पो चालक की गला रेतकर हत्या, नग्न अवस्था में तिरपाल में लिपटा मिला शव

95
0
Murder in Rewari

Murder in Rewari: जानकारी के मुताबिक मृतक टेम्पो चालक 45 वर्षीय अरविंद गाँव रामगढ़ का रहने वाला था। जो लोडिंग टेम्पो चलाता था। 12-13 अप्रैल की देर रात अरविंद टेम्पो को लेकर काम के सिलसिले में घर से निकला था। अरविंद के भाई ने 13 अप्रैल को दिन में फोन किया तो अरविंद का फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद शाम तक अरविंद से कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की।

तिरपाल में लिपटा हुआ मिला शव

इसी दौरान सदर थाना पुलिस को एक लावरीश टेम्पो गोकलगढ़ –कालूवास रोड़ पर खड़ा हुआ मिला । टेम्पो की डिटेल्स निकलवाई तो अरविंद का मोबाइल नंबर मिला लेकिन फोन तो रिसीव नहीं हुआ । जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई से संपर्क किया। मौके पर जाकर आसपास तलाश की गई तो अरविंद का शव तिरपाल में लिपटा हुआ पानी में पड़ा (Murder in Rewari) हुआ मिला। अरविंद के शरीर पर अंडरवियर को छोड़कर कोई कपड़ा नहीं था और गले पर गहरा घाव का निशान था। शव को देखकर प्राथमिक तौर पर लगता है कि अरविंद की गला रेतकर हत्या की गई है।

मोबाइल फोन अभीतक गायब 

पुलिस को मौके से अरविंद का शव तो मिल गया लेकिन अरविंद के कपड़े और मोबाइल फोन अभीतक पुलिस को नहीं मिला है। अभी ये भी साफ नहीं है कि हत्या करके शव यहाँ फेंका गया या फिर हत्या की वारदात (Murder in Rewari) को यहीं पर अंजाम दिया गया।

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस मृतक के मोबाइल फोन को तलाशने में जुटी हुई है। क्योंकि पुलिस को पता है कि मोबाइल फोन के जरिये ही हत्यारों तक पहुँचने में मदद मिलेगी। हत्या किसने और क्यों की ! इस सवाल का जवाब तलाशने में पुलिस टीम लगी हुई है।