Home रेवाड़ी पूर्व विधायक कापड़ीवास ने राव इन्द्रजीत पर चलाए जुबानी तीर,बिना नाम लिए...

पूर्व विधायक कापड़ीवास ने राव इन्द्रजीत पर चलाए जुबानी तीर,बिना नाम लिए कहा असली जयचंद है राव इंद्रजीत सिंह

95
0

पूर्व विधायक कापड़ीवास ने राव इन्द्रजीत पर चलाए जुबानी तीर,

बिना नाम लिये कहा असली जयचंद केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ,

जिसन अपने स्वार्थ की खातिर पार्टी के उम्मीदवारों को हराने में दूसरे की मदद की,

स्वतंत्रता दिवस पर राजनितिक बात करके राव इन्द्रजीत सिंह ने किया देश और पार्टी का अपमान,

वर्षों कांग्रेस में खाई मलाई, फिर कांग्रेस की पीठ में छुरा घोपा,

अपनी राजनीति बचाने के लिए कांग्रेस से बीजेपी में राव ने मारी थी पलटी ,

एक दिन पहले राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था बीजेपी के जयचंदो की वजह से रेवाड़ी से सुनील मूसेपुर नहीं जीत पाया ,

दक्षिण हरियाणा की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अबतक रही सभी पार्टियों पर साधा था निशाना ,

रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बिना नाम लिये कहा कि राव इंद्रजीत को 40 वर्षो से विधायक, सांसद इलाके की जनता ने बनाया, बीजेपी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया, इसलिए बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले असली जयचंद राव इंद्रजीत सिंह है।

 

पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह अपने स्वार्थ की खातिर अयोग्य लोगों को मंत्री बनवाते आयें है.