Home रेवाड़ी रक्तदान महादान जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करें- प्रियंका यादव तकनीकी...

रक्तदान महादान जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करें- प्रियंका यादव तकनीकी अधिकारी पीएचसी डहीना

82
0

विजेंद्र डहीना जिला अध्यक्ष पंचायती राज्य प्रकोष्ठ बीजेपी ने 17 वी बार रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए मैं बधाई देना चाहता हूं श्री श्याम सेवा मंडल जैनाबाद को हर साल इस मंडल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जो कि एक सराहनीय कदम है।

 

 

मंडल के अध्यक्ष नवीन ठेकेदार ने सभी रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया और बताया कि रक्तदान शिविर में जैनाबाद डहीना व अन्य आसपास के गांव के लोगों ने रक्तदान दिया है। श्री श्याम सेवा मंडल के द्वारा विशेष तौर पर तकनीकी अधिकारी प्रियंका यादव जो कि गांव जैनाबाद की बेटी है और ब्लड बैंक के तरफ से हर साल अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभा कर ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में अहम योगदान देती रहती है।

blood donation camp

 

इस अवसर पर जय नारायण, वेद प्रकाश, रामपत,रोहतास,यतेंद्र, रामपत पंच,नवीन, पवन,हरीश मास्टर,विपिन, ईश्वर, परमहंस नारायण, संजय ठेकेदार, भूपेंद्र, संदीप, सुधीर,  श्याम समिति जैनाबाद एवं सिविल अस्पताल रेवाड़ी की तरफ से टीम में डॉक्टर डॉ भूमिका, अनिल,गौरव स्टाफ नर्स, नरेश काउन्सलर,यशपाल, आदि मौजूद रहे।