Rewari: चाबी बनवाने का झांसा देकर युवक की हत्या करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Rewari: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन भा.पु.से. के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए थाना धारूहेड़ा पुलिस ने 20 सितंबर को धारूहेड़ा के भगतसिंह चौक से लापता हुए चाबी बनाने का कार्य करने वाले एक युवक की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी कर्ण सिंह पुत्र गब्बर सिंह के रूप में हुई है।

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि जिला पलवल के सिकलीगर मोहल्ला निवासी सुभाष धारूहेड़ा के सरकुलर रोड पर रह रहा था। वह भगतसिंह चौक पर चाबी बनाने का कार्य करता था। 20 सितंबर को वैगन-आर कार में सवार कुछ लोग उसे अपने साथ ताले की चाबी बनवाने के लिए ले गए थे। जब देर शाम तक सुभाष घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

जिस पर पुलिस ने उसके भाई संजय की शिकायत पर थाना धारूहेड़ा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। जो दिनांक 21.09.23 सुभाष का शव गुरूग्राम के सहरावन गांव के निकट खेतों में झाड़ियों में पड़ा मिला था। कार सवार सुभाष को मानेसर की तरफ ले गए और रास्ते में आरोपियों के अन्य साथी भी मिल गए। आरोपियों ने सुभाष की लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी और गांव सहरावन के पास फेंक दिया।

जो पुलिस द्वारा मामले में हत्या की धारा ईजाद कर मामले चार आरोपी रवि सिंह, यशपाल, मौ.शाहिद राजा उर्फ मौ. आशिफ राजा उर्फ मौ.असफाक राजा उर्फ दुलारे व मोहित सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी कर्ण सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

Back to top button