ब्रेकिंग न्यूजसरकारी योजनाहरियाणा

Old age pension: वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत सरकार ने बढ़ाई आय सीमा, अब इन्हे मिलेगा योजना का लाभ

Old age pension: हरियाणा मे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लिए अब आय सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रूपए कर दिया है। पीपीपी के माध्यम से अब वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता पूरी करने वाले बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बन जाएगी।

Old age pension: हरियाणा मे बुजुर्गो को मिलेगा वाला वृद्धावस्था सम्मान भत्ते मे सरकार ने कुछ दिन पहले भी इजाफा किया था। हरियाणा सरकार की योजना के तहत अब बुजुर्गो की घर बैठे ही पेंशन बन जाया करेगी। सरकार ने कहा था कि  जिनकी PPP मे आय सीमा दो लाख रुपए से ज्यादा है उन्हे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना लाभ नही मिलेगा लेकिन अब इस आय सीमा को बढ़ा दिया गया है।

2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रूपए हुई आय सीमा

हरियाणा सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना (Old age pension) की पात्रता में आय सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए वार्षिक कर दिया। जिसके चलते अब परिवार पहचान पत्र (PPP)  में तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा।

हरियाणा सरकार ने बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को इस निर्णय से राहत पहुंचाई है। इस आशय के संदर्भ में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव की ओर से सभी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

घर बैठे बनेगी पेंशन

जिसके चलते अब परिवार पहचान पत्र (PPP) में तीन लाख रुपए आय वाले परिवारों के बुजुर्ग इस योजना के दायरे में शामिल हो गए है। पीपीपी के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना (Old age pension) की पात्रता पूरी करने वाले बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बन सकेगी।

Back to top button