Home ब्रेकिंग न्यूज हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने स्कूलों के समय मे किया...

हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने स्कूलों के समय मे किया बदलाव, इस दिन से नया समय होगा लागू

107
0
स्कूल

हरियाणा: शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय मे बदलाव किया था। सर्दियों मे स्कूलों का समय प्रातः 9 से 3:00 बजे था। जिसे अब बदलकर प्रातः 8 से 2:30 बजे कर दिया है। वहीं दोहरी शिफ्ट वाले विद्यालय प्रातः 7 से 12:30 बजे (पहली शिफ्ट) और दोपहर 12:45 से सायं 6:15 बजे (दूसरी शिफ्ट) रहेगा। ये आदेश वीरवार 23.02.2023 से लागू होंगे। शिक्षा विभाग ( Education Department) द्वारा जारी किए गए लेटर मे लिखा है कि…

शिक्षा विभाग ( Education Department) ने वीरवार 23.02.2023 से स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। अब एक शिफ्ट वाले विद्यालय प्रातः 8 से 2:30 बजे और दोहरी शिफ्ट वाले विद्यालय प्रातः 7 से 12:30 बजे (पहली शिफ्ट) और दोपहर 12:45 से सायं 6:15 बजे (दूसरी शिफ्ट) तक लगेंगे।

letter