यह घटना दिल्ली –जयपुर नेशनल हाइवे नम्बर 48 पर रेवाड़ी के खिजुरी गाँव के पास की है. जहाँ धारूहेड़ा से मुंबई जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से उस वक्त अफरा दफ्तरी मच गई जब ट्रक में रखे सामान में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे..
जानकारी के मुताबिक यूपी का रहने वाला ट्रक चालक अवधेश यादव धारूहेड़ा स्थित एक वेयर हाउस से माल भरकर मुम्बई की तरह निकला था. जैसे ही ट्रक चालक धारूहेड़ा मसानी गाँव पार करके खिजुरी गाँव के पास पहुँचा तो पट्रोल पम्प के पास ट्रक के आगे के हिस्से में आग लग गई. आग लगते ही चालक ने परिचालक को तुरंत ट्रक से कूदने के लिये कहा और फिर खुद ट्रक जान पर खेलकर ट्रक को पट्रोल पम्प से थोड़ी दूर पर ले जाकर खुद ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया. वरना पम्प में भी आग लग सकती थी.
ट्रक के अंदर अलग–अलग तरह का माल भरा हुआ था. जिसमें एसी में इस्तेमाल होने वाली गैस के डब्बे भी बताएं गए , जिसके कारण धमाके हुए. ट्रक में लगी आग का ये वीडियो और आगे के भीतर ही एक के बाद एक होते ये धमाके इस बात का बड़ा सबूत है कि ये यहाँ एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.
दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीँ हाइवे पर लम्बा जाम लग और ट्रेफिक पुलिस ने यातायात को डाइवर्ट करके स्थिति को संभाला. यहाँ गनीमत ये रही की हादसे किसी की जान नहीं गई.