Rewari: महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह का बयान, जाति, धर्म और राजनीति से पहलवानों को नहीं जोड़ना चाहिए
Rewari: महेंद्रगढ़ से कॉंग्रेस विधायक राव दान सिंह झाबुआ गाँव में ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे थे। उन्होने कहा भाजपा करती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बाते, लेकिन आज अंतराराष्ट्रीय खिलाड़ी की बात सरकार सुनने को तैयार नहीं। राव दान सिंह ने कहा बीजेपी के पास केवल धर्म की राजनीति करने का एजेंडा।

Rewari: दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन को लेकर महेंद्रगढ़ से कॉंग्रेस विधायक राव दान सिंह ने कहा है कि सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बाते करती है। दूसरी तरफ हमारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बेटियाँ न्याय के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है। सरकार को चाहिए कि बेटियों की बात सुनकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। राव दान सिंह आज रेवाड़ी जिले के झाबुआ में ब्लड डोनेशन कैंप कार्यक्रम में पहुँचे थे।
देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की कोई जाति-धर्म नहीं होता: राव दान सिंह
बता दें कि दो दिन पहले Rewari पहुंचे बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने कहा था कि धरने पर बैठी खिलाड़ियों को पीछे करके कॉंग्रेस आगे आकर राजनीति कर रही है। जिस बयान पर राव दान सिंह ने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की कोई जाति-धर्म नहीं होता। इसलिए खिलाड़ियों के धरने को राजनीति से जोड़ना बिलकुल गलत है।
राव दान सिंह ने कहा कि बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है। इसलिए हमेशा बीजेपी धर्म और संप्रदाय की राजनीति करती है।