
बिजली गिरने से 15 मिनट पहले मिलेगी सूचना
अब बिजली गिरने से 15 मिनट पहले ही मोबाइल पर अलर्ट मिल जाएगा। यह सुविधा दामिनी एप पर मिलेगी। इस एप को विज्ञान संस्थान पुणे ने विकसित किया है। बिजली गिरने के कारण लोगों की मौत भी हो जाती है।
हर साल बिजली गिरने से 200 से ज्यादा लोगों की मौत होती है। बारिश के दौरान क्षेत्र में बिजली गिरेगी या नहीं, इसकी जानकारी देने के लिए मौसम विज्ञान संस्थान पुणे ने दामिनी एप विकसित किया है। इससे बिजली गिरने से 5 से 15 मिनट पहले ही अलर्ट मिल जाएगा। इसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 48 सेंसर के साथ लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया गया है। ये नेटवर्क बिजली गिरने व आंधी मार्ग की गति के बारे में सटीक जानकारी देगा और साथ में बिजली गिरने के दौरान उठाए जाने वाले एहतियाती कदम और कुछ सामान्य जानकारी भी एप पर उपलब्ध होगी।
दामिनी एप समय पर बिजली की चेतावनी देकर जानमाल की क्षति को बचा सकती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रायॅड मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। एप पर नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, लोकेशन, व्यवसाय रजिस्टर्ड करना होगा।
Source: amar ujala