
ग्रामीण विकास कार्यो को तेजी से करवाएं :निदेशक सुजान सिंह
निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा सुजान सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतें देश व समाज की बुनियादी व्यवस्थाओं में से एक है।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ग्रामीण विकास की ओर विशेष ध्यान देते हुए रूके हुए कार्यों को पूरा करवाएं ताकि ग्रामीण अंचल के लोगों को उनका लाभ मिल सके।निदेशक सुजान सिंह गत दिवस लोकनिर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों के साथ दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना, पीएम आदर्श ग्राम योजना, स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना, नेशनल बायोगैस स्कीम, मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल-अर्बन मिशन, बीपीएल स्कीम तथा सांसद क्षेत्रीय विकास निधि बारे भी विस्तार से समीक्षा की और कार्यों को सरकार के दिशा-निर्देशानुसार तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए।