निदेशक भर्ती कर्नल आनंद साकले ने जानकारी देते हुए बताया है कि उम्मीदवार सभी निर्देशों को अच्छी तरह ध्यान से पढ़ें। अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी का अधिसूचना www.joinindianarmy.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती के तहत हरियाणा के रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ के उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी (सभी शस्त्र), अग्निवीर तकनीकी (सभी शस्त्र), अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी (सभी शस्त्र), अग्निवीर ट्रेड्समैन 10 वीं पास (सभी शस्त्र) और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8 वीं पास (सभी शस्त्र) श्रेणियों के पंजीकरण 3 सितंबर तक कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजीकरण करते समय उम्मीदवार को अपना आधार कार्ड और शिक्षा प्रमाण पत्र साथ रखने से आसानी होगा। उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर रजिस्टर करना होगा जिस पर भावी सभी सूचनाएं उपलब्ध होगी। अपने सारे दस्तावेज व प्रमाण पत्र डीजी लॉकर पोर्टल पर अपलोड करने से उम्मीदवारों को पंजीकृत करने में सुविधा होगी।