जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में खंड बावल की सभी 73 ग्राम पंचायतों की वार्ड अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन बुधवार को जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) खंड बावल एवं एसडीएम बावल संजीव कुमार द्वारा किया गया।
वहीं खंड खोल की सभी ग्राम पंचायतों की वार्ड अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन बुधवार को डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) खंड खोल एवं सीटीएम रेवाड़ी देवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) खंड बावल ने बताया कि यह मतदाता सूची एक जनवरी 2022 को आर्हता तिथि मानकर तैयार की गई है। यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है और वह ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सचिव के पास पंचायत समिति बावल, बीडीपीओ बावल के कार्यालय या जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम कार्यालय में 21 जून 2022 सायं 4 बजे तक 19 जून 2022 (रविवार को छोडक़र) जमा करा सकता है।
28 जून 2022 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा
इसके उपरांत प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 जून 2022 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक जुलाई 2022 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरूद्ध अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई 2022 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत 22 जुलाई 2022 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।
खंड खोल कार्यालय में मतदाता सूची का निरीक्षण
जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) खंड खोल देवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह मतदाता सूची एक जनवरी 2022 को आर्हता तिथि मानकर तैयार की गई है। कोई भी व्यक्ति खंड खोल के ग्राम पंचायत कार्यालयो, बीडीपीओ खोल के कार्यालय या जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) खंड खोल कार्यालय में मतदाता सूची का निरीक्षण कर सकता है।
यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह खंड खोल के ग्राम पंचायत कार्यालयो, बीडीपीओ खोल के कार्यालय या जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) खंड खोल एवं सीटीएम रेवाड़ी कार्यालय में 21 जून 2022 सायं 4 बजे तक 19 जून 2022 (रविवार को छोडक़र) जमा करा सकता है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।