रेवाड़ीराजनीतिक

रामपुरा तालाब की गंदगी साफ करवा कर समस्या का स्थायी समाधान करें अधिकारी: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को बावल स्थित अपने निवास स्थान पर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और पंचायती राज से कार्यकारी अभियंता मौजूद रहे। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करे कि उनके विभाग में लंबित कार्य 31 मार्च तक हर हाल में सम्पन्न हो।

रेवाड़ी: सहकारिता मंत्री ने रामपुरा तालाब में व्याप्त गंदगी पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाब की गंदगी के अधिक प्रवाह की वजह से तालाब आमजन को असुविधा तो होती ही है साथ ही कई तरह की बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए रामपुरा तालाब की समस्या का स्थाई समाधान जल्द से जल्द हो जाना चाहिए।

वही मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से डॉ. बनवारी लाल ने 3 फरवरी को गुरुग्राम में आयोजित संत गुरु रविदास जयंती सामारोह के सफल समापन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सर्व समाज संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समाज के सभी संत-महात्मा व महापुरुषों की जयंती को सरकारी व्यय पर मनाने की जो पहल की है वो अत्यंत प्रशंसनीय है और सामाजिक समरसता की दृष्टि से जनकल्याणकारी सिद्ध हो रही है।

मंत्री ने आगे कहा कि हर घर जल से नल योजना के तहत 2024 तक प्रत्येक घर तक स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में अधिकारियों को निर्देश है कि वे लक्ष्य पूर्ति हेतु हरसंभव प्रयास करे, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बावल विधानसभा की तरक्क़ी के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी आर्थिक रूप से स्वतंत्र है, निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक पूंजी के संबंध में न पहले कोई रुकावट आयी है न आगे कोई अड़चन आएगी। इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को सभी लंबित कार्य मार्च माह तक पूरा करने के कड़े निर्देश भी दिए।

 

Back to top button