Home राजनीतिक धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन उपचुनाव : 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, आज...

धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन उपचुनाव : 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, आज मिले चुनाव चिन्ह

66
0

धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन उपचुनाव : 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, आज मिले चुनाव चिन्ह

रेवाडी, 4 सितंबर। नगर पालिका धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के उप-चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया व छंटनी के दौरान एक नामांकन रद्द हो गया। जिसके चलते अब 9 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

सहायक रिटॢनंग अधिकारी एवं तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नामांकन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है तथा सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए गए हैं।

नामांकन वापसी उपरांत उम्मीदवार को मिले चुनाव चिह्न
उम्मीदवारों में प्रदीप कुमार को हाथी, मान सिंह को चाबी, खेम चन्द को सेब, जितेन्द्र को हाथ घड़ी, दिनेश यादव को कुर्सी, बाबूलाल को बस, रामनिवास को कलम दवात, संदीप को पीपल का पत्ता व सुदर्शन कुमार को टार्च चुनाव चिह्नï आवंटित किए गए हैं।