कृषिरेवाड़ीसरकारी योजना

उप तहसील मनेठी (manethi) के किसानों को बांटा 1.25 करोड़ का मुआवजा,किसान मुआवजा पाने के लिए खाता नम्बर हल्का पटवारी को दे

उप तहसील मनेठी (manethi) के गांवों के ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को गांव-गांव लगाए जा रहे कैंपों के उपरांत लगभग सवा करोड़ की मुआवजा राशि वितरित की जा चुकी है। जिन किसानों को मुआवजा राशि वितरित की जानी है वे अविलम्ब खाता नम्बर हल्का पटवारी को दे ताकि उन्हें शीघ्र मुआवजा राशि मिल सके।

डीसी अशोक कुमार गर्ग के निर्देश पर उप तहसील मनेठी (manethi) के गांवों के ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को गांव-गांव लगाए जा रहे कैंपों के उपरांत लगभग सवा करोड़ की मुआवजा (Compensation) राशि वितरित की जा चुकी है। मनेठी (manethi) उप तहसील की नायब तहसीलदार निशा तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अशोक कुमार गर्ग द्वारा किसानों से अपना बैंक खाता नंबर देने का आह्वान किया गया था, जिसके उपरांत यह मुआवजा राशि किसानों को वितरित की गई है।

मुआवजा के लिए हल्का पटवारी को दे खाता नंबर

उन्होंने बताया कि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है वो सम्बंधित हल्का पटवारी को अपने खाता नम्बर अविलंब जमा कराएं।/ उन्होंने सभी सरपंच ओर नम्बरदारों से भी आह्वान की वो जिन किसानों को मुआवजा (Compensation) राशि वितरित की जानी है वे अविलम्ब खाता नम्बर हल्का पटवारी को दे ताकि उन्हें शीघ्र मुआवजा (Compensation) राशि मिल सके।

manethi

पटवारी हल्के में लगा रहे कैंप

उन्होंने बताया कि मुआवजा (Compensation) राशि देने में किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, जिसके लिए सभी पटवारी अपने अपने हल्के में कैंप लगा रहे हैं।

Back to top button