
सांड ने कम्पनी कर्मचारी पर किया हमला, लोगों में बढ़ रहा खौफ
ताजा मामला रेवाड़ी शहर के सेक्टर चार से सामने आया है. जहाँ एक सांड ने कम्पनी कर्मचारी पर हमला बोल दिया. ये घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिस वीडियो में देखा जा सकता कि सांड एक व्यक्ति को उठा-उठा कर पटक रहा है. पीड़ित व्यक्ति उठकर भगाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन सांड उसे बार –बार टक्कर मार रहा है. जिसके बाद स्थानीय लोग व्यक्ति को बचाने के लिए आगे बढ़ते है तो सांड मौके से भाग जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति कम्पनी कर्मचारी है. जो कम्पनी पैदल जा रहा था. जिसपर सांड ने अचानक हमला कर दिया.
आपको बता दें कि एक समय के लिए रेवाड़ी शहर को कैटल फ्री शहर की प्रशासन घोषणा कर चूका है. नगर परिषद रेवाड़ी ये बार-बार कह रही है कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा शहर के अलग –अलग हिस्सों में देखा जा सकता है.
पहले भी हो चुकी कई घटनाएं
इससे 5 दिन पहले ही वार्ड-16 की नगर पार्षद रंजना भारद्वाज की चलती कार को सांडों ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी सिर में चोट आईं थी। करीबन 10 दिन पहले पूर्ण नगर में लड़ते सांडों ने घर में बैठी दादी-पोती को घायल कर दिया था । इसके आलावा बीते सालों में सांड तीन लोगों की जान भी ले चुके है. इन घटनाओं के बाद लोग रोष जताते है. प्रशासन आश्वासन देता है और फिर सड़क पर वहीँ मंजर देखने को मिलते है. हालात ये है कि जब कहीं सड़क पर लोगों को बेसहारा पशु नजर आते है वो सहम जाते है और उन्हें डर रहता है कि कहीं सांड उनपर हमला ना कर दें.