Agniveer Recruitment Rally : अग्निवीर भर्ती रैली का 26 जून से 3 जुलाई तक किया जा रहा आयोजन
Agniveer Recruitment Rally : अग्निवीर भर्ती रैली का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी। 26 जून 2023 से 3 जुलाई 2023 तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके बारे मे जानकारी सेना भर्ती चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने दी।

Agniveer Recruitment Rally : सेना भर्ती चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ में यूएचक्यू कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) का आयोजन 26 जून 2023 से 3 जुलाई 2023 तक होगा।
इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और अग्निवीर प्रशासन सहायक के पद राजपूत रेजिमेंटल के लिए हैं। कर्नल साकले ने बताया कि भर्ती रैली में युद्ध वीरांगना/विधवा का एक पुत्र, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक का एक पुत्र, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक का एक सगा भाई भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि रेजिमेंटल केंद्र को कोई व्यक्तिगत आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है।
जरूरी जानकारी
कर्नल साकले ने बताया कि उम्मीदवारों को उक्त श्रेणी के लिए रैली (Agniveer Recruitment Rally) के दौरान राजपूत रेजिमेंटल सेंटर, फतेहगढ़ (यूपी) के करियप्पा मैदान में सीधे 4 बजे बजे प्रतिदिन एसएसएलसी, पीयूसी, 10+2/इंटरमीडिएट/हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट/मार्कशीट मूल रूप में, स्थानांतरण प्रमाणपत्र/छोड़ने का प्रमाणपत्र मूल रूप में, उम्मीदवारों का संबंध प्रमाण पत्र संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय के सीआरओ/एसआरओ द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए।
जिसमें अधिकारी के व्यक्तिगत नंबर, रैंक, नाम का पूरा विवरण दर्शाया गया हो सहित प्रमाणित फोटो प्रति के दो सेट के साथ रिपोर्ट करना अनिवार्य है। किसी अन्य एजेंसी द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी में संपर्क कर सकते हैं।